पं श्याम त्रिपाठी
अयोध्या। जनपद के नयनपुर गाँव की रहने वाली रंजना सिंह को डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय मे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सोमवार को पीएचडी प्रदान किया लोगो इस मौके पर फोन और सोशल मीडिया माध्यम से दी बधाई।
जनपद के तारुन बाजार के नयनपुर गांव के रहने वाले प्रशांत सिंह ने दूरभाष पर बताया कि उनकी धर्मपत्नी रंजना सिंह को सोमवार को अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह मे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने संस्ककृत मे पीएडी की उपाधी प्रदान किया है इस दौरान उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी हिंदू इंटर कालेज रुदौली अयोध्या मे कर्मचारी है और इस काम के दौरान उन्हे यह उपलब्धि मिली है.।इनका शोध महाकवि कालीदास के काव्यो के लोकधर्म एक समीक्षात्मक अध्ययन कर प्राप्त किया है। बधाई देने वालो मे नगर महापौर गीरीशपति त्रिपाठी वरिष्ठ पत्रकार मुकेश पांडेय, सौरभ शुक्ला सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

