पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा।क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरदवा टांगिया के रहने वाले शिवम 22 पुत्र सुमिरन की मुंबई में एक हादसे में मृत्यु होने के बाद मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह ने मृतक के गांव पहुंचे और परिजनो को ढांढस बधाया तथा परिजनो को आर्थिक मदद भी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्ऋ के हरदवा गांव के वन टांगिया मे शिवम की एक सडक दुर्घटना मे मुंबयी मे मौत हो जाने के बाद मंगलवार की सुबह शव आवास पर आया तो परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया।पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह ने अपने साथियो साथ मौके पर जाकर परिजनो को ढांढस बधाया। घटना के बाबत मृतक के पिता सुमिरन ने बताया कि शिवम के पिता जो कि मजदूर है उन्होंने बताया कि वह मुंबई कमाने गया था पर एक सडक दुर्घटना मे उसकी मौत हो जाने की सूचना मिली। मृतक युवक का फरवरी 2026 मे सगाई तय था पर इस दुर्घटना से परिवार मे मातम छा गया है।मृतक के परिवार मे युवक कमाउ था परिवार का रोजी रोटी का सहारा छिन जाने से परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने परिवार को 10000 हजार रुपये का आर्थिक मदद कर आगे भी हर संभव मदद देने का भरोसा भी दिलाई है।

