पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा)। अयोध्या स्थित डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 30वें दीक्षांत समारोह में नन्दिनी नगर महाविद्यालय ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता का परिचय दिया। महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने कुल नौ स्वर्ण पदक जीतकर न सिर्फ संस्थान का बल्कि पूरे गोंडा जनपद का नाम रोशन किया। समारोह में उपस्थित राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को कुलपति स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।
बी.सी.ए. कक्षा में लकी शुक्ला ने परीक्षा 2025 में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता। इसी तरह, एम.ए. (मनोविज्ञान) की सुबिया खातून ने अपनी मेहनत और लगन से स्वर्ण पदक हासिल किया। एम.एससी. (कृषि) परीक्षा 2024 में आदित्य आदर्श, सौरभ कुमार, शोएब अंसारी और साक्षी सिंह ने उच्चतम अंक प्राप्त कर महाविद्यालय की शान बढ़ाई। एम.एसडब्ल्यू परीक्षा में समनदर यादव, रसायन विज्ञान से ज्योति श्रीवास्तव, और एल.एल.बी. परीक्षा में संजय यादव ने अपने क्षेत्रों में शीर्ष स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊंचा किया।
महाविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की। छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने मिठाई बांटकर सफलता का जश्न मनाया। महाविद्यालय के प्रशासक रामकृपाल सिंह ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन और संस्थान की समर्पित टीम का परिणाम है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये विद्यार्थी आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगे।
अवध विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में क्षेत्र के विश्नोहरपुर गांव की डाॅ तनुजा सिंह को भी समाजशास्त्र विषय में अपना शोध पूर्ण करने पर पीएचडी की उपाधि दी गई। उन्होंने अपना शोध कार्य डा सुनीता अवस्थी के निर्देशन में पूरा किया। डा तनुजा विश्नोहरपुर के प्रेमनाथ सिंह की बहू और राम आशीष सिंह की पत्नी है। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, सांसद करन भूषण सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष डॉ सत्येन्द्र सिंह, विधायक रमापति शास्त्री, वेदप्रकाश दूबे सहित तमाम लोगों ने बधाइयाँ दी हैं।




