पंश्याम त्रिपाठी / पप्पू सागर
नवाबगंज गोंडा।कटरा शिवदयालगंज में चल रही 12 दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव के 9 वें दिन कुंभकरण, मेघनाथ वध की लीला का शाश्वत मंचन किया गया।
मंचन के शुभारंभ में शिव परिवार की दिव्य झांकी सजायी गयी। जिसका मुख्य अतिथि लोलपुर ग्राम सभा के प्रधान गौरव सिंह, महेश पांडे , जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी प्रदीप यादव व जितेन्द्र यादव ने पूजन अर्चन कर शुभारंभ किया। तत्पश्चाप रावण अपने एक से एक प्रतापी पुत्रों और सेनापतियों के मारे जाने से आहत होकर अपने महाबली भाई कुंभकरण को जगाता है। कुंभकरण निंद्रा से उठने के बाद सीधे रावण के पास जाता है और रावण को खूब समझता है। रावण के न मानने पर कुंभकरण रणभूम में जाता है, जहां घोर संगम होता है। रामा दल में हाहाकार मच जाता है। इस प्रकार प्रभु श्री राम युद्ध क्षेत्र में पहुंचकर महाबली कुंभकरण का संघार करते हैं। यह समाचार जब लंका के दरबार में पहुंचती है, तो रावण बहुत विचलित हो जाता है। रावण के निर्देशानुसार उसके महाप्रतापी पुत्र मेघनाथ युद्ध मैं विजय प्राप्त करने हेतु निकुंबला देवी के मंदिर में तांत्रिक पूजा करने जाता है। जहां पर लक्ष्मण के साथ हनुमान, सुग्रीव, जामवंत अंगद आदि पूरी रामा दल की सेना पहुंचकर मेघनाथ के पूजा को विध्वंस कर देते हैं। इस प्रकार मेघनाथ अति क्रोध में रामा दल के सारी सेना पर वज्र की तरह टूट पड़ता है। लक्ष्मण जी राम का आशीर्वाद लेकर मेघनाथ से युद्ध करने के लिए रणभूम में पहुंच जाते हैं। जहां पर लक्ष्मण और मेघनाथ के मध्य घोर संग्राम होता है, लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध कर देते हैं। मुख्य किरदार निभाने वालों में राम सरवन गुप्ता, लक्ष्मण राज गुप्ता, रावण मणिलाल गुप्ता, कुंभकरण अनूप कुमार गुप्ता पॉपुलर, मेघनाथ मनोज गुप्ता, सुग्रीव रंजीत कसौधन, हनुमान अमित कुमार राय आदि ने अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा ।

