पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। प्रतिभा कभी किसी की मोहताज नही होती है और प्रतिभा का कोई धर्म नही होता है क्षेत्र के कटराभोगचंद गांव के रहने वाले व्यवसायी सूर्यनरायन शुक्ला के छोटे बेटे डा विजय शुक्ला का है, सोमवार को उन्हे अयोध्या डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय मे आयोजित दीक्षांत समारोह मे बायोकमेस्ट्री विषय मे पीएचडी मिली इनके इस उपलब्धि से कटराभोगचंद सहित क्षेत्र के तमाम लोग उनके घर पहुंच कर परिजनो को बधाई दी।
मंगलवार को डा विजय शुक्ला का टिकरी मोड पर कटरा भोगचंद गांव रहने वाले पूर्व प्रधान कृष्ण मोहन यादव सपा विधानसभा मनकापुर प्रत्याशी रहे विजय पासवान और समाजसेवी मेराज आलम सहित आसपास के सैकड़ो लोगो ने डा विजय शुक्ला और उनके बडे भाई विनोद शुक्ला का माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर स्वागत किया है।
कृष्ण मोहन यादव ने बताया कि हमारे गांव के पहले पीएचडी धारक बने है डा विजय शुक्ला उन्होंने हमारे गांव का नाम रोशन किया है उनके इस उपलब्धि पर पुरे गांव मे जश्न का माहौल है लोग डा विजय को लगातार बधाई दे रहे है सपा नेता विजय पासवान ने अपने विधानसभा के लिए गौरव का क्षण बताया है। मौके पर सुरेंद्र भारती, जमील अहमद, रमेश यादव, कृष्णा नंद तिवारी, श्रवण मौर्या, अवनीश विश्वकर्मा, उमेश पांडेय, सुनील,देवी यादव, अनवर, करन चौहान, अजय चौहान, कृष्ण मोहन मौर्या, मिल्लू वर्मा, अयोध्या यादव, शिवकुमार शुक्ला, राममनि पांडेय, रमेश यादव, प्रदीप यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



