कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र के मड़वा गांव के निकट शारदा नदी में मंगलवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा एक महिला का शव नदी में तैरता हुआ दिखाई दिया।
जिसकी सूचना मिलते ही खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक अपने दलबल के साथ मौके पर पहुच कर शव को नदी से बाहर निकलवाया। जिसकी शिनाख्त के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया जिसके कुछ ही देर बाद शव की पहचान थाना पढुआ क्षेत्र के कंचनपुर गांव की मुस्कान के रूप में कर शव को पीएम के लिए भेज दिया।
मंगलवार को खमरिया थाना क्षेत्र के मड़वा गांव के पास शारदा नदी में एक महिला का शव देख सनसनी फैल गई। जिसकी सूचना पाकर तत्काल दलबल के साथ मौके पर पहुचे थाना प्रभारी ओपी राय ने शव को बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख़्त करनी शुरू कर दी। कुछ ही देर में शव की शिनाख़्त पढुआ थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव निवासी मुस्कान (25) पुत्री रामविलास के रूप में कर परिजनों को सूचना देकर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस बाबत परिजनों की माने तो मुस्कान बीते 6 अक्टूबर को घर से बिना बताए कहीं लापता हो गई थी। जिसकी चप्पल थाना शारदा नगर क्षेत्र के लौखनिया गांव के निकट नहर की पटरी से बरामद हुई थी।

