सुनील गिरि
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां अवैध कब्जे करने वालों पर आए दिन कार्रवाई कर रही है, उसके बावजूद भी अवैध कब्जे करने वालों पर पुलिस प्रशासन का खौफ कहीं भी दिखाई नहीं दे रहा है, ताजा मामला हापुड़ जनपद का है, जहां हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के फ्रीगंज रोड स्थित सेना के पड़ाव की भूमि पर देर रात कुछ लोगों ने अवैध रूप से कंक्रीट की दीवार बना कर कब्जा कर लिया था। जिसकी सूचना आसपास के रहने वाले लोगों ने हापुड़ जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारियों को दी। उसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और मौके पर पहुंचे एसडीएम व तहसीलदार ने जेसीबी बुलाकर मौके से कब्जे को हटाया, बताया जाता है कि कब्जा कर रहे लोगों के साथ दो खाकी धारी गार्ड भी थे, मौके पर पहुंची उप जिलाधिकारी हापुड़ ने मीडिया से बताया की सेना के पड़ाव की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसमें मौके पर आकर कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया है। कब्जा करने वालों की पहचान कराई जा रही है, जिनके खिलाफ अब कार्रवाई की बात भी की जा रही है, वही अपर पुलिस अधीक्षक हापुड़ ने बताया कि फ्री गंज रोड स्थित एक जमीन पर कब्जे का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर जमीन को कब्जा मुक्त कर दिया है। हापुड़ प्रशासन से पत्राचार के द्वारा इस जमीन बारे में जानकारी की गई है, जानकारी होने के बाद जो भी इस जमीन में कब्जे का प्रयास किया गया है उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

