रमेश कुमार मिश्रा
उत्तर प्रदेश के गोंडा में दुखद सूचना ने पुलिस महकमे को शोक के लहर में डुबो दिया। ड्यूटी पर तैनात उप निरीक्षक इंद्रेश यादव का हृदय गति रुकने से निधन हो गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन गोंडा के लिए रवाना हो गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह तरबगंज थाना में तैनात 50 वर्षीय उप निरीक्षक इंद्रेश यादव की तबीयत बिगड़ गई। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सुबह अचानक से लगी गर्मी
पुलिस सूत्रों की माने तो, सुबह के लगभग 9:00 उप निरीक्षक ने अपने सहकर्मियों से शरीर में दर्द और गर्मी लगने की शिकायत की, तब उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तरबगंज पहुंचाया गया। जहां चिकित्सीय परामर्श के बाद वापस लौटकर थाने पहुंच गए, इसके बाद चौकी पर बैठे हुए अचानक से दर्द बढ़ गया। एका एक तेज सांस चलने लगा, उप निरीक्षक को जिला मुख्यालय पहुंचा गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
कुछ माह पहले हेड कांस्टेबल से बने उपनिरीक्षक
मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद अंतर्गत गीडा के बरहुआ गांव में रहने वाले श्रीराम यादव के पुत्र के रूप में वर्ष 1975 के 5 मई को जन्मे इंद्रेश यादव ने बीए की शिक्षा में पारंगत होने के बाद 1994 के अगस्त में पुलिस ज्वाइन किया था। जिले के मनकापुर कोतवाली में तैनात रहने के दौरान लगभग 7 माह पूर्व महकमे ने उन्हें हेड कांस्टेबल से उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति किया था। इसके बाद उन्हें तरबगंज थाना में तैनात कर दिया गया था।
परिवार में कोहराम
उप निरीक्षक के परिवार में 24 वर्षीय अनिल, अभिषेक बेटे के अलावा पुत्री पूजा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद बच्चे अपनी मां के साथ जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। वही सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी तरबगंज, एडिशनल एसपी ईस्ट मनोज कुमार रावत ने तरबगंज थाना पहुंच कर स्टाफ से जानकारी हासिल की।
क्या कहते हैं चिकित्सक
गोंडा मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी में मौजूद चिकित्साधिकारी डॉ अतुल मिश्रा ने बताया कि दोपहर में तरबगंज थाना में तैनात उप निरीक्षक को पुलिस स्टाफ के द्वारा मृत अवस्था में लाया गया था। शव को मोर्चरी रवाना कर दिया गया है।
बोले इंस्पेक्टर
अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राजकुमार यादव ने फोन पर बात करते हुए बताया कि दुखद घटना के बारे में परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजन कुछ ही देर में पहुंच जाएंगे।

