उत्तर प्रदेश के गोंडा में पूर्वोत्तर रेलवे पर रेलवे फाटक पर स्लीपर बदलने के कारण गेट सुबह से देर रात तक बंद रहेगा, जिससे दो दिन तक सड़क आवागमन पूर्णतया बाधित रहेगा। इस दौरान रेलवे फाटक पार करके इधर से उधर आने जाने वालों को अलग अलग मार्ग से आवागमन करना होगा।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 7 दिसम्बर दिन रविवार के सुबह से मनकापुर सरयू सिंह गुमटी रेलवे फाटक संख्या 245 spl स्लीपर बदलने का कार्य होना है। इस दौरान 7 दिसम्बर सुबह 7:00 से रात के 10:00 बजे तक इसके बाद 8 दिसम्बर दिन सोमवार के सुबह से रात के 10:00 बजे तक रेलवे लाइन पर स्लीपर (ISD/TRR) बदलने का कार्य किया जाना है। जिसके कारण से सुबह से लेकर रात तक रेलवे फाटक बंद रहेगा। इस दौरान इस मार्ग से गुजरने वाले छोटे बड़े वाहनों को दो अलग-अलग मार्ग से गुजरना होगा।
इधर से निकलेंगे बड़े वाहन
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोंडा से मनकापुर होते हुए उतरौला, सादुल्लाह नगर, मसकनवा व बभनान को जाने वाले वाहन झिलाही रेलवे क्रॉसिंग से बायपास मार्ग होते हुए उतरौला मार्ग पर निकलकर अपने गंतव्य को रवाना होंगे। वही नवाबगंज रोड से आने वाले बड़े वाहनों को भी उतरौला या मसकनवा रोड पर जाने के लिए मनकापुर रेलवे क्रॉसिंग तिराहे से झिलाही बाजार रेलवे क्रॉसिंग पहुंच कर बायपास मार्ग से गुजरना होगा।
यहां से निकल सकते हैं छोटे वाहन
ऐसे दोपहिया चौपहिया वाहन जिन्हें मनकापुर रेलवे स्टेशन व कस्बे में पहुंचना है, उनके लिए यह मार्ग उत्तम रहेगा। छोटे वाहन मनकापुर नवाबगंज मार्ग स्थित बंदरहा रेलवे क्रॉसिंग पार करके रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे फाटक को पार करके निकल सकते हैं। लेकिन बड़े या भारी वाहन गुजरने की कोशिश में मुश्किल में फंस सकते हैं।
बोले स्टेशन अधीक्षक
मनकापुर रेलवे स्टेशन अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि रेलवे के चीफ पी डब्ल्यू वाई प्रदीप कुमार मिश्रा ने दो दिनों तक स्लीपर बदलने के कार्य की पुष्टि की है। इस दौरान रेलवे फाटक बंद रहेगा।
बोले इंस्पेक्टर
मनकापुर कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने इस बाबत बताया कि वाहनों के सुगम आवागमन के लिए मनकापुर उतरौला मार्ग स्थित बाईपास मोड, झिलाही रेलवे क्रॉसिंग बाईपास मोड, नवाबगंज रोड स्थित बन्दरहा रेलवे फाटक मोड और मनकापुर कोट के पास पुलिस ड्यूटी लगाकर वाहनों घुमा दिया जाएगा।

