सुनील गिरी
आज हम एक ऐसे सनसनीखेज मामले बात कर रहे हैं कि जिसने मानव तस्करी, धोखे और क्रूरता की सारी हदें पार कर दी हैं। एक दंपत्ति ने गरीब लड़कियों को मोटी तनख्वाह का झांसा देकर झारखंड से बुलाया, उन्हें 'मेड' के तौर पर काम पर लगाया, लेकिन जब एक पीड़िता ने इस शोषण का विरोध किया, तो उसे मौत के सूटकेस में बंद कर उसके शव को पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एक ईंख के खेत में के बीचो-बीच फेंक दिया था। वहां पड़े पड़े सूटकेस में ही मृतका का शव पूरी तरीके से गल कर एक कंकाल में तब्दील हो चुका था। पुलिस ने आज इस सारे मामले का खुलासा किया है, जिसमें हापुड़ की स्वाट टीम व पिलखवा कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अंकित और उसकी पत्नी कलिस्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। जिनके पास से पुलिस ने मृतका का मोबाइल फोन व दो अन्य फोन भी बरामद किए हैं, साथ ही पुलिस ने घटना में इस्तेमाल डंडा भी बरामद किया है।
![]() |
| खुलासा |
आपको बता दे कि गाँव नवादा कला थाना सिंभावली छेत्र के रहने वाले अंकित व उसकी पत्नी क्लिस्ता ने 'सृष्टि इंटरप्राइजेज' नाम से एक फर्म खोली। उद्देश्य था कि झारखंड के गरीब इलाकों से गरीब व भोली-भाली लड़कियों को दिल्ली और एनसीआर में काम दिलाने के नाम पर लाना और उनसे मोटी कमाई करना। लेकिन, इनकी काली करतूतें यहीं नहीं रुकीं।
इस क्रूर कहानी का सबसे काला अध्याय शुरू होता है सोनिया के साथ। झारखंड से लाई गई सोनिया को जब अंकित ने अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा, तो सोनिया ने विरोध किया। सोनिया को जबरन दुष्कर्म का शिकार बनाया गया और उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया।
जब सोनिया ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी दी, तो पति-पत्नी घबरा गए। उन्होंने एक और अन्य पीड़िता संजीता का भी वीडियो बनाया, ताकि उसे भी डराया जा सके।
![]() |
| बयान जारी करते पुलिस अधिकारी |
28 अगस्त 2025 को, इस दंपत्ति ने मिलकर सोनिया की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद इस दंपत्ति ने सोनिया के शव को ठिकाने लगाने के लिए एक जघन्य तरीका अपनाया। शव को सूटकेस में भरकर एक किराये के ऑटो से ले जाया गया और पिलखुआ कोतवाली छेत्र के हाईवे के किनारे एक गन्ने के खेत में फेंक दिया। लेकिन, पुलिस की सघन जांच में हत्या का राज़ आखिर खुल ही गया।
आरोपी अंकित ने न केवल हत्या कबूली है, बल्कि यह भी स्वीकार किया है कि उन्होंने संजीता को डरा-धमकाकर एक वीडियो बनवाया था, जिसमें संजीता से यह कहलवाया गया कि हत्या उसने की है, ताकि वे दोनों बच सकें। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे हथियार और अन्य साक्ष्य बरामद किए जा रहे हैं। इस मामले में मानव तस्करी, बलात्कार, हत्या, साक्ष्य मिटाने और आपराधिक षड्यंत्र की गंभीर धाराएं लगाई गई हैं। मानवता को झकझोर देने वाला यह मामला दिल को दहला ही नहीं रहा है बल्कि यह भी दिखाता है कि कुछ लालची लोग किसी के गरीबी व मजबूरी का फायदा उठाकर जघन्य अपराधों को अंजाम देते हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वे इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करेंगे ताकि पीड़ितों को न्याय मिल सके।



