उत्तर प्रदेश के गोंडा में तेज रफ्तार एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक के चपेट में आने से इंटर फर्स्ट ईयर के छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक चालक को ग्रामीणों ने रेलवे क्रॉसिंग के पास दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के शाम मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के झिलाही बायपास मार्ग स्थित बेहलनिया गांव के दर्जी जोत मजरे के रहने वाले मनोज कुमार मिश्रा की 17 वर्षीय पुत्री प्रतिज्ञा मिश्रा की ट्रक के चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने पंचायत नामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
![]() |
| मौके पर पहुंची पुलिस व परिजन |
विद्यालय से लौट रही थी छात्रा
बताया जाता है कि छात्रा कस्बे के निजी इंटर कॉलेज में इंटर फर्स्ट ईयर में अध्ययनरत थी। विद्यालय से घर लौटने के दौरान जब वह अपने घर से महज कुछ दूर रह गई थी। तभी पीछे से आए तेज रफ्तार एलपीजी वाहक ट्रक ने पीछे से साइकिल में ठोकर मार दिया। सिर में गंभीर चोट आने से छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
ग्रामीणों ने ट्रक चालक को किया पुलिस के हवाले
पूर्व प्रधान विजय पाठक ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से भाग रहा था, जिसे ग्रामीणों ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने रुकने के बजाय ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। झिलाही रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचने पर रेलवे फाटक बंद होने के कारण ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
गांव में मचा कोहराम
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, छात्रा के बाबा, माता-पिता सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा। वहीं घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। मामले की जानकारी मिलते ही इंटर कॉलेज के शिक्षक मौके पर पहुंच गए, घटना को लेकर शोक व्यक्त किया।
बोले सब इंस्पेक्टर
मामले में हल्का उप निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने दूरभाष पर बताया कि गैस सिलेंडर लदे ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। परिजनों के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। शव को पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है।



