स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच कर बांटी दवाइयां,मौजूद रहे थाना प्रभारी
कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया क्षेत्र के बाढ़ पीड़ित मड़वा व लुधौनी गांव के करीब 800 पीड़ितों को शनिवार को बाढ़ राहत चौकी जसवंतनगर में तहसील प्रशासन के साथ खमरिया पुलिस की उपस्थिति में राहत किट वितरित की गई। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की मौजूद टीम ने जांचोपरांत सभी को आवश्यक दवाइयां,क्लोरीन की गोली सहित ओआरएस के पैकेट भी वितरित किये।
शनिवार को खमरिया क्षेत्र के जसवंतगर में स्थित बाढ़ राहत चौकी पर बाढ़ पीड़ित गांव मड़वा व लुधौनी के 800 लोगों को बाढ़ राहत किट उपलब्ध करवाई गई,जिसमें खाने पीने की वस्तुओं के साथ पौष्टिक आहार भी शामिल है। इसके अलावा चौकी पर मौजूद स्वास्थ्य महकमे के डॉक्टर आर.बी गुप्ता, काउंसलर विकास कुमार,फर्मासिस्ट फ़रहान क़िदवई ने सभी की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयों के साथ क्लोरीन की गोली,ओआरएस पाउडर वितिरत किया। इस दौरान बाढ़ राहत चौकी पर खमरिया थाना प्रभारी ओपी राय,राजस्व निरीक्षक बलराम,कैलाश वर्मा,संगम वर्मा,कपिल वर्मा,जितेंद्र राना सहित लुधौनी प्रधान दीपक यादव व मड़वा लक्ष्मीनारायन,राम प्रताप भागर्व आदि मौजूद रहे।


