कमलेश
खमरिया-खीरी:कोतवाली धौरहरा क्षेत्र के शेखनपुरवा में स्थित अपनी बहन को मिलकर रात में अपने फूफा के साथ बाइक से घर जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही फूफा मामूली रूप से घायल हो गया। जिनको आनन फानन में पुलिस ने एम्बुलेंस से सीएचसी खमरिया भेजा जहां भी डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को खमरिया थाना क्षेत्र के चहमलपुर निवासी सीताराम उर्फ सोनू (24) पुत्र राजेन्द्र निवासी चहमलपुर थाना खमरिया जो शनिवार को धौरहरा क्षेत्र के शेखनपुरवा में स्थित अपनी बहन के घर जाकर रात में वापस अपने घर चहमलपुर आ रहा था,कि बीच रास्ते मे सरसवा कोतवाली धौरहरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,जिसमें सीताराम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही बाइक पर साथ मे बैठे रामनगर थाना हरगांव जनपद सीतापुर निवासी फूफा दिवाकर को भी मामूली चोट लगी। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुची धौरहरा पुलिस ने दोनों को एम्बुलेंस से सीएचसी खमरिया भेज दिया, जहां सीताराम को डाक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। वही सीताराम की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। घटना की जानकारी सीएचसी से होते ही मौके पर पहुचे कस्बा खमरिया प्रभारी उदयभान उपाध्याय ने घटना क्षेत्र के सम्बंधित हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक बृजलाल से वार्ता कर आवश्यक कार्रवाई शुरू करवा दी है।

