फर्जीवाड़े पर अब नहीं चलेगी चालाकी, जांच में पकड़े गए तो तय है कार्रवाई
कमलेश
धौरहरा- खीरी:पंचायत चुनाव की डेट भले ही अभी तय नही हुई है। पर मतदाता सूची में हो रहे दावा आपत्ति के दौरान फर्जी तरीके से नाम बढ़वाने वाले सक्रिय हो चुके है। जिसको लेकर धौरहरा एसडीएम ने शख़्त लहजे में बताया है कि निष्पक्ष रूप से मतदाता सूची तैयार हो रही है इसमें किसी भी तरह की कोई चालाकी नही चलेगी। फर्जी आधार बनवाकर वोट बढ़वाने वालो के आधार में मौजूद बार कोड से पुष्टि कर फर्जीवाड़ा करने वालो के साथ आधार में बदलाव करने वालो पर भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पंचायत चुनाव को लेकर गांवों में मतदाता सूची में किये जा रहे दावा आपत्ति के दौरान कुछ स्थानों पर फर्जी तरीके से आधार में संसोधन करवाकर उम्र बढ़वाने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसकी भनक लगते ही तहसील प्रशासन सख्त हो गया है। नकली आधार कार्ड के जरिए वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने वालों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन आधार सत्यापन के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करेगा, जिससे आधार में दर्ज असली जन्मतिथि की जांच की जाएगी। इस बाबत धौरहरा एसडीएम शशिकांत मणि ने स्पष्ट रूप से कहा है कि यदि किसी आवेदक का फर्जी आधार कार्ड पाया जाता है,तो केवल आवेदक ही नहीं बल्कि आधार बनाने वाले व्यक्ति या एजेंसी पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कहा कि प्रशासन की इस सख्ती का मकसद पंचायत चुनाव को लेकर बन रही मतदाता सूची को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाना है। इसको लेकर अधिकारियों ने आम जनता से भी अपील की है कि वे किसी भी तरह के फर्जी दस्तावेजों का सहारा न लें, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।

