सुनील गिरि
जनपद हापुड़ में देर रात थाना देहात क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी से दिल्ली पुलिस व हापुड़ देहात पुलिस ने एक घर पर छापामार कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति जिसका नाम भूषण वर्मा बताया जा रहा है। उसको दिल्ली में हुई एक चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस आरोपी भूषण वर्मा को बरामद माल के साथ दिल्ली लेकर लौट गई।
इसके बाद हापुड़ मीडिया को आज सुबह जब इस मामले की जानकारी हुई तो मौके पर जाकर जब वहा रहने वाले लोगो से बात की गई, तो पड़ोस के रहने वाले मोहित पाल ने मीडिया को बताया कि देर रात दिल्ली पुलिस व थाना हापुड़ देहात पुलिस आई थी और हमारे पड़ोस में रहने वाले भूषण वर्मा को हिरासत में लेकर चली गई, आशंका जताई जा रही है कि अभी कुछ दिन पूर्व लाल किले से जो करोड़ों रुपए की कीमत का कलश चोरी हुआ था, वही भूषण वर्मा के पास से शायद पुलिस ने बरामद किया है, तो वहीं आरोपी और बरामद माल को ले जाते हुए एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें पुलिस के पास कलश जैसी वस्तु ही जो की सील थी दिखाई दे रही है। वीडियो 👇।
दिल्ली में चोरी हुआ कलश हापुड़ में बरामद pic.twitter.com/OdMibs0iDf
वही अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस व थाना देहात पुलिस ने ग्राम असोडा के पास वैशाली कॉलोनी के रहने वाले भूषण वर्मा को दिल्ली में हुई एक चोरी के मामले में हिरासत में लिया है। साथ ही उसके यहां से कुछ चोरी का सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। हालांकि दिल्ली के लाल किले से हुए कलश चोरी से इस सारे मामले को देखा जा रहा है, साथ ही बताया यह भी गया है कि, आरोपी इस तरह की चोरी की घटनाओं में पहले भी शामिल रह चुका है, और वह फिलहाल दिल्ली में एक सर्राफ के यहां पर गाड़ी चलाने का काम कर रहा था।

