उत्तर प्रदेश के गोंडा पुलिस ने जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर दो पिकअप, एक मोटरसाइकिल व हजारों की नकदी बरामद किया है। चोरों पर सड़क के किनारे रखे गए डेढ़ बंडल एलटी तार चुराने का आरोप है।
![]() |
| पुलिस के हिरासत में आरोपी व पकड़ी गई गाड़ियां |
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को उमरी बेगमगंज थाना पुलिस ने देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत चिलबिला खत्तीपुर के रहने वाले विकाश शुक्ला पुत्र शिव कुमार शुक्ला, उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सुखमन पुरवा मौजा ऐली परसौली गांव के रहने वाले उमेश चौहान पुत्र राम जीयावन, परसपुर थाना क्षेत्र के गजसिंहपुर गांव निवासी बृजेश सिंह पुत्र राम सिंह, नगर कोतवाली क्षेत्र के इमलिया गुरदयाल गांव निवासी अजय गुप्ता पुत्र राम बहादुर गुप्ता और नगर कोतवाली क्षेत्र के तोपखाना के रहने वाले राजाराम मोर्य पुत्र राम कृपाल मौर्य को जांच पड़ताल के दौरान नाम प्रकाश में आने के बाद बाबागंज चौराहा से पीडी बन्धा के पास से गिरफ्तार किया है।
![]() |
| उमरी बेगमगंज पुलिस ने किया खुलासा |
कब हुई थी चोरी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अमदही के रहने वाले धीरेंद्र सिंह उर्फ बब्बू सिंह का डेढ़ बन्डल LT तार शिवम सिंह के घर के सामने सड़क के किनारे रखा हुआ था, जो 16 दिसंबर की रात में गायब हो गया था। मामले में शिकायती पत्र देते हुए बब्बू सिंह ने पुलिस में मामला पंजीकृत कराया था। जिसकी जांच में पुलिस लगी हुई थी, इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचने में सफलता प्राप्त हुई।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने चोरी की घटना में प्रयुक्त दो पिकअप, UP43AT8056 और UP43AT8110, मोटरसाइकिल स्पलेन्डर प्लस, 22,850 रुपया नगद बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक एलटी तार चोरी करने के दौरान दोनों पिकअप का इस्तेमाल किया गया था।
बोले इंस्पेक्टर
घटना का खुलासा करते हुए उमरी बेगमगंज इंस्पेक्टर गोविन्द कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। निजी लाभ के लिए आरोपियों ने सड़क के किनारे रखे हुए तार को चुरा लिया था।



