कमलेश
लखीमपुर खीरी:जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत मंगलवार को पलिया थाना प्रभारी ने 50 हजार रुपये की ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को गिरफ़्तार कर लिया। जिसको थाने लाकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
मंगलवार को जनपद के पलिया थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ़ चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस टीम ने मादक पदार्थ तस्कर हारून पुत्र हबीब अहमद निवासी ग्राम मरौचा थाना पलिया को 50,000 रुपये कीमत की ब्राउन शुगर के साथ दबोच लिया। जिसको थाने लाकर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस बाबत थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में नशे के कारोबारियों व तस्करों के खिलाफ़ विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है,हारून को गिरफ़्तार कर कार्रवाई की जा रही है,आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

