उत्तर प्रदेश के गोंडा में बेटी को उसके ससुराल में दहेज के लिए ताने न मिले इसलिए पिता ने अपनी तीन बीघा उपजाऊ जमीन को बेचकर बेटी के शादी में दहेज दिया था। जिससे दहेज को लेकर उसके ससुराल वालों की संतुष्टि बनी रहे, लेकिन दहेज लोभी ससुराल वालों ने 25 वर्षीय विवाहिता की हत्या करके उसके शव को शीशम के पेड़ से लटका दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पीड़ित पिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को देहात कोतवाली क्षेत्र के चंदवतपुर गांव के रहने वाले अभय पुत्र शोभाराम की 25 वर्षीय पत्नी रीता देवी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के पास शीशम के पेड़ से लटकता हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले में मृतक के पिता ने बेटी के पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है।
पिता का गंभीर आरोप
पीड़ित पिता अशोक कुमार का आरोप है कि उसके बेटी को दहेज की मांग को लेकर लगातार प्रताड़ित किया जाता था। एक लाख रुपए दहेज की मांग फिर की गई थी। जिसके इंतजाम में लगा हुआ था, लेकिन उससे पहले ही बेटी को फांसी लगा करके पेड़ से लटका दिया गया।
दूसरी बेटी से मिली सूचना
पीड़ित पिता के मुताबिक उसकी दूसरी बेटी रीता के घर के पास ही विवाहित है, ससुराल वालों ने रात में घटना को अंजाम देने के बाद बेटी को आसपास में खोजने का ड्रामा शुरू कर दिया। उन लोगों ने उसके बारे में सूचना तक नहीं दी। मामले की जानकारी दूसरी बेटी के जरिए मिली।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में देहात कोतवाली थाना प्रभारी ने बात करते हुए दूरभाष पर बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, पीड़ित पिता के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के उपरांत अन्य आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

