कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र में सोमवार को जसवंतनगर रोड पर गन्ने के खेत की मेड पर महरिया निवासी व्यक्ति के मिले शव का पीएम होने पर हत्या की हुई पुष्टि के रहस्यों से पर्दा उठाते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक ने शुक्रवार को मुख्य आरोपियों को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिनको विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया।
शुक्रवार को थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने डलईपुरवा मजरा महरिया निवासी (50) वर्षीय मुन्नालाल भार्गव के कत्ल के मुख्य आरोपी रामू भार्गव,केशव भार्गव व दीनदयाल उर्फ लाला पुत्रगण गोर्वधन भार्गव निवासी जसवंतनगर थाना खमरिया को आला कत्ल के साथ गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा जहां से तीनों को जेल भेज दिया गया। बताते चले कि मुन्नालाल पिछले कई दिनों से गायब था,जिसका शव सोमवार को जसवंतनगर रोड पर स्थित बाके पुत्र रामेश्वर निवासी भिठौली के गन्ने के खेत की मेड पर मिला था। जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने जांचोपरांत उसकी हत्या में शामिल मुख्य आरोपियों को शुक्रवार को गिरफ़्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भिजवा दिया। इस दौरान तीनो को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक उदयभान उपाध्याय,सिपाही विमल किशोर,नीरज द्विवेदी एवं गेंदनलाल ने भी अहम भूमिका निभाई।
जुएं में हार-जीत के चलते हुई थी,हत्या
मुन्नालाल भार्गव की हत्या के बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया कि मुन्नालाल भार्गव,रामू भार्गव,केशव भार्गव व दीनदयाल उर्फ लाला जुआं खेलते थे,जिसमें मुन्नालाल की लगातार जीत हुई व इन तीनो की हार हो गई। जिसको लेकर यह तीनों मिलकर मुन्नालाल के साथ वाद विवाद करते हुए बांस से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया ,फिर उसके शव को गन्ने के खेत की मेड पर फेंक दिया था।

