उत्तर प्रदेश के गोंडा में दर्दनाक हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, वही युवक युवती गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह लगभग 8 बजे वजीरगंज थाना क्षेत्र के नवाबगंज थाना के बॉर्डर पर गोंडा आवास विकास के रहने वाले कार सवार लोग रोडवेज बस से आमने सामने टकरा गए। जिससे 35 वर्षीय विवेक अग्रवाल पुत्र मुकेश अग्रवाल, 30 वर्षीय अक्षित अग्रवाल पुत्र जगदीश अग्रवाल और 65 वर्षीय नीता अग्रवाल पत्नी जगदीश अग्रवाल की मौत हो गई। वहीं हादसे में नितिन और नेहा अग्रवाल गंभीर रूप से घायल है। जिन्हें एंबुलेंस के जरिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उपरांत मेडिकल कॉलेज गोंडा के लिए रवाना कर दिया।
शादी समारोह से लौट रहा था अग्रवाल परिवार
स्थानीय लोगों के मुताबिक कार सवार परिवार शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया हुआ था, वापस लौटने के दौरान सामने से आ रही उत्तराखंड के परिवहन निगम की बस से सीधी टक्कर हो गई। कार रोडवेज के नीचे घुस गई, हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में वजीरगंज थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि, कार सवार दो युवक और एक महिला की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

