![]() |
| सांकेतिक फोटो |
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सुहागरात में दूल्हे की बात सुनकर दुल्हन दंग रह गई, विवाह के चौथे दिन ससुराल से मायके पहुंचने के बाद दुल्हन ने तलाक का नोटिस भेज दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर गहमागहमी हुई, हालांकि मामला किसी भी वास्तविक नतीजे पर नहीं पहुंच सका, चिकित्सीय साक्ष्य मिलने के बाद दुल्हन का पक्ष भारी हो गया। वह तलाक देने के बाद पर अड़ी रही, दुल्हन के तरफ से उसके मायके वालों ने भी उसका पूरा समर्थन किया। अब मामला सोशल मीडिया के सुर्खियों में छा गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर को सहजनवा के रहने वाले एक संपन्न किसान के इकलौते बेटे की शादी थी, 29 नवंबर को किसान का इकलौता पुत्र शादी के बाद दुल्हन को विदा करा करके अपने ससुराल बेलीपार से लौट गया था। लेकिन, सुहागरात में दूल्हे ने जब दुल्हन के सामने अपनी बात रखी तो दुल्हन के पैरों तले जमीन खिसक गई। जैसे तैसे उसने ससुराल में तीन रात गुजारी, चौथे दिन विदा होने के बाद मायके पहुंचकर तलाक का नोटिस भेज दिया। इसके बाद मामला रिश्तेदारों के संज्ञान में आने के बाद चर्चा का विषय बन गया।
पिता के उड़े होश
दरअसल, दुल्हन के पिता शादी की चौथ लेकर बेटी के ससुराल पहुंचे थे, जहां बेटी ने एकांत में पति की कमजोरी को व्यक्त कर दिया। बातचीत के दौरान बेटी ने पिता को यह भी बताया कि लगभग 2 वर्ष पूर्व इनका पहले भी विवाह हुआ था, लेकिन शारीरिक कमजोरी के कारण उस दौरान भी पत्नी एक महीने में घर छोड़कर चली गई थी। इन सारे तथ्यों को छुपा कर दोबारा विवाह कर लिया गया है। बेटी की बात सुनकर पिता निशब्द रह गया। उसने बेटी के ससुराल वालों से बिना कुछ खास बातचीत किए, बेटी को विदा करा लिया।
![]() |
| AI GENERATED PHOTO |
दोनों परिवारों के रिश्तेदारों के बीच बैठी पंचायत
तलाक का नोटिस मिलने के बाद दोनों परिवारों के रिश्तेदार बेलीपार में इकट्ठा हुए, कई घंटे तक दोनों पक्षों के मध्य मान मौव्वल और लंबी बातचीत हुई, लेकिन दुल्हन पक्ष वाले टस से मस न हुए, रिश्तेदारों के तमाम दबाव के बाद दुल्हन ने दूल्हे को चैलेंज कर दिया, जिससे रिश्तेदारों के बीच भी उसकी पोल खुल गई।
मेडिकल परीक्षण में राज उजागर
दरअसल, नाते रिश्तेदारों के दबाव के दौरान दुल्हन के आरोपों को हल्के में लेते हुए लोग फर्जी करार देने के कोशिश में लगे हुए थे, इस दौरान दुल्हन ने चैलेंज करते हुए दूल्हे का मेडिकल परीक्षण कराने की बात रखी। इस बात पर दोनों पक्ष के रिश्तेदारों ने सहमति दी, जांच के लिए दूल्हे को राजी करके गोरखपुर के एक निजी संस्थान में मेडिकल परीक्षण कराया गया। इस दौरान डॉक्टर ने स्पष्ट शब्दों में लिखा कि उक्त व्यक्ति कभी भी पिता नहीं बन सकता है। पूर्णतया शारीरिक कमजोरी है।
संपन्नता में ठगी गई दुल्हन
बताया जाता है कि, सहजनवा के रहने वाले किसान का 25 वर्षीय इकलौता पुत्र बीटेक करने के बाद एक प्रतिष्ठित कंपनी में इंजीनियर के पद पर तैनात है। वही उसके पिता का नाम संपन्न परिवारों में शुमार है। ऐसे परिवार में बेटी हर प्रकार से खुश रहेगी इसी उम्मीद में पिता ने बेटी का विवाह तय कर दिया था, लेकिन संपन्नता की चकाचौंध और युवक की नौकरी को देखते हुए उसके बीते हुए कल पर नजर नहीं डाला, यदि एक बार भी गहराई से छानबीन के दौरान उसके पहली शादी और दुल्हन के छोड़कर जाने की बात सामने आ जाती तो, इतनी बड़ी बात खड़ी नहीं होती। हालांकि, मामले को लेकर दोनों परिवार अपनी अपनी बातचीत के जरिए मामले को सुलझाने में लगे हुए हैं। दोनों रिश्तेदारों में किसी ने पुलिस में शिकायती पत्र नहीं दिया है। दुल्हन अपने मायके में मौजूद है।


