चोरी के रुपयों से खरीदी गई स्कूटी सहित एक बाइक को किया सीज
कमलेश
लखीमपुर-खीरी:जनपद के थाना पलिया क्षेत्र में बीते दिनों पलिया दुधवा रोड पर हुई चोरियों का पता लगाने के लिए जुटी पलिया पुलिस को बड़ी कामयाबी हांथ लगी है। थानाध्यक्ष की अगुवाई में लगी टीम ने सोमवार को चार चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी किए गये आभूषण,भारतीय व नेपाली करेंसी के साथ साथ एक स्कूटी सहित प्लेटिना बाइक को बरामद करके विधिक कार्रवाई के बाद चोरों को न्यायालय भेजा जहां से सभी को जेल भेज दिया गया।
पलिया थाना क्षेत्र में बीते एक माह पूर्व पलिया दुधवा रोड पर हुई चोरी के मामले में थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने मुकदमा पंजीकृत कर युद्ध स्तर पर चोरों की तलाश शुरू कर दी। इसी बीच सोमवार को मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के नामी शातिर चोर शिवम सोनी पुत्र सर्वजीत प्रसाद सोनी निवासी मोहल्ला रंगरेजान तृतीय,नीरज सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी मोहल्ला टेहरा शहरी,रोहित उर्फ पिन्नी निवासी मोहल्ला इन्द्रानगर व अमर कश्यप पुत्र सुखलाल निवासी मोहल्ला टेहरा शहरी थाना पलिया को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से बड़ी मात्रा मे सोने चांदी के आभूषणों के साथ,चांदी के सिक्के,चोरी के रुपयों से खरीदी गई एक स्कूटी,घटना में प्रयुक्त की गई प्लेटिना बाइक,तीन एंड्रॉयड मोबाइल,पीतल के बर्तन,गैस सिलेंडर,बैट्रा सहित भारतीय 20,000 रुपये एवं 10,000 नेपाली रुपये बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद सभी को न्यायालय भेजा जहां से चारों को जेल भेज दिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि इन सभी की काफी दिनों से तलाश की जा रही थी,आज इनकी लोकेशन मिलते ही चारों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद करके विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेजा गया,जहां से चारो को जेल भेज दिया गया है।

