पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के कोल्हमपुर इमाम गांव में सड़क के किनारे लगे सूखे पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोल्हमपुर इमाम गांव निवासी श्यामू यादव (25)पुत्र राजकरन बोरिंग और नल लगाने का काम करता था। शुक्रवार की सुबह करीब 10:30 पर घर से वह टिकरी की तरफ अपनी बाइक से काम पर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही भुतहवा मजरा में वह किशुनदासपुर - कटरा भोगचंद मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे सूखे आम के पेड़ से जा टकराया। गांव के ही पूर्व प्रधान टिंकू सिंह ने एंबुलेंस के माध्यम से श्यामू यादव को नवाबगंज सीएचसी भेजा जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नरायन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
परिजनों में कोहराम:मृतक के पिता और माता आशापती ने बताया कि करीब 05 वर्ष पहले मृतक का विवाह थाना क्षेत्र के ही चौबेपुर गांव में कंचन से हुआ था लेकिन कोई संतान नहीं हुई। मृतक 04 भाइयों में दूसरा पुत्र था। बड़े भाई रामू और छोटे भाई राजेश का भी विवाह हो चुका है। सबसे छोटा भाई विजय अविवाहित है। युवक की मौत से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी और मां का रो-रो कर बुरा हाल है।




