![]() |
| AI GENERATED PHOTO |
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा में युवक ने घर के सामने लगे पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव फंदे से लटकता देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। रोते बिलखते हुए परिजन के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के तड़के मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा गांव के मजरे पठानपुरवा के रहने वाले दुर्गा दीन भारती के 25 वर्षीय पुत्र धर्मराज भारती ने घर से लगभग आधा किलोमीटर दूर पर लगे आम के पेड़ पर रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया।
घटना से अनजान थे परिजन
दरअसल, रात में सोने के बाद सुबह परिवार के लोग नित्य क्रिया में लगे हुए थे, लेकिन घर वालों को धर्मराज के बारे में कोई अंदाजा ही नहीं था। लोग यह समझ रहे थे कि वह अपने बिस्तर पर सो रहा होगा। लेकिन धर्मराज के भतीजे ने शौच जाने के दौरान चाचा को आम के पेड़ से लटकते हुए देखा तो उसके होश उड़ गए। चीखते चिल्लाते हुए घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी, तो परिवार में कोहराम मच गया। घर वाले रोते हुए मौके पर पहुंच गए।
भाई के सूचना पर पहुंची पुलिस
मौके पर पहुंचे मृतक के भाई अर्जुन ने स्थानीय पुलिस को सूचना देकर भाई के आत्महत्या की जानकारी दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पंचायत नामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।
परीक्षा की तैयारी करता था मृतक
बताया जाता है कि धर्मराज दुर्गा दीन भारती का सबसे छोटा बेटा था, अर्जुन और उदय राज धर्मराज से बड़े भाई हैं। दोनों बड़े भाइयों की शादी हो चुकी है, वहीं मृतक अभी अविवाहित था, एजी से बीएसई करने के बाद इलाहाबाद में रहकर सीजीएल में परीक्षा देने की तैयारी कर रहा था। बीते कुछ माह पहले इलाहाबाद से घर आया था, बताया जाता है कि युवक ने कई प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लिया था, जिसमें सफलता नहीं मिलने से हताश हो गया था। रविवार के रात में भी उसे ट्रेन पकड़ कर परीक्षा देने जाना था, लेकिन घर से कुछ दूरी पर लटकता हुआ उसका शव पाया गया।
बोले इंस्पेक्टर
मनकापुर प्रभारी कोतवाल क्राइम इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र भारती ने उक्त बाबत बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी रवाना किया गया है।

