पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज(गोंडा )महाराष्ट्र के हेमंत सूर्यवंशी ने प्रेम में एक अनोखी मिसाल कायम की है। उन्होंने पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह (नेता जी) के प्रति अपनी गहरी श्रद्धा और प्रेम के चलते उज्जैन (मध्य प्रदेश) से विश्नोहरपुर तक लगभग एक हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा पूरी की। यह यात्रा उनके लिए सिर्फ एक शारीरिक चुनौती नहीं, बल्कि भावनात्मक समर्पण का प्रतीक बनी।
![]() |
| हेमंत सूर्यवंशी |
हेमंत सूर्यवंशी मूल रूप से महाराष्ट्र के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि पूरे रास्ते वे नेता जी की फोटो साथ रखकर चलते रहे। इस फोटो की वजह से उन्हें रास्ते भर भरपूर आतिथ्य, सहयोग और सम्मान मिलता रहा। लोग उनकी इस भावना से प्रभावित होकर उन्हें भोजन, पानी, विश्राम स्थल और हर संभव मदद प्रदान करते रहे। हेमंत ने कहा, "नेता जी की फोटो मेरे लिए ताकत का स्रोत बनी। जहां भी मैं रुका, लोगों ने मुझे परिवार का सदस्य समझा और खुलकर सहायता की।"
![]() |
| हेमंत सूर्यवंशी |
यह यात्रा कई दिनों तक चली, जिसमें उन्होंने विभिन्न राज्यों से गुजरते हुए कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन उनका जज्बा कभी कमजोर नहीं पड़ा। हेमंत का मानना है कि सच्चा प्रेम और सम्मान दूरी को मायने नहीं देता। विश्नोहरपुर पहुंचकर उन्होंने अपनी इस अनोखी यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि यह उनके जीवन का सबसे यादगार अनुभव है।
लोगों का कहना है कि हेमंत की यह यात्रा आज के दौर में दुर्लभ निष्ठा और समर्पण का उदाहरण है।






