कमलेश
खमरिया-खीरी:बसंत पंचमी के अवसर पर शुक्रवार को खमरिया क्षेत्र के हरद्वारीलाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर में माता सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ ही धूमधाम से विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। जहां बच्चो ने देशभक्ति व बसन्त ऋतु से प्रेरित मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया,वही गत वर्ष के मेधावियों को प्रबंधक व अतिथियों ने मेडल,शील्ड व नकद पुरुष्कार देकर सम्मानित कर छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
बसंत पंचमी के अवसर पर खमरिया क्षेत्र के हरद्वारीलाल सरस्वती बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज तमोलीपुर में मां सरस्वती की पूजा वंदना के साथ धूमधाम से विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। जहां बच्चों ने देशभक्ति व बसंत ऋतु से प्रेरित कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया।
वही विद्यालय के प्रबंधक चुन्नी लाल ने अतिथि ग्राम प्रधान दिनेश कुमार,शिक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा,अखिलेश यादव,संजय कुमार,मोतीलाल,अन्नूलाल,विजय श्रीवास्तव,कमलेश जायसवाल के साथ गत वर्ष के मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल,शील्ड के साथ 1100,551-551 रुपये का नकद पुरुष्कार देकर सम्मानित किया।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक राजकिशोर,देशराज,सुरेश आर्या,सुनीत सुमन,जितेंद्र,अजय श्रीवास्तव,राजेश,अनुज शुक्ला, राजेन्द्र भार्गव व शिक्षिका रुचि,अरुनी,मोहिनी,कंचन,शीलू,रानू आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।




