![]() |
| फाइल फोटो मृतक |
कमलेश
खमरिया- खीरी:थाना खमरिया क्षेत्र के तमोलीपुर गांव से बीते एक सप्ताह पहले परिवार का पालन पोषण करने के लिए मजदूरी करने गुजरात गया मजदूर सड़क हादसे में असमय काल के गाल में शमा गया। मृतक मजदूर का सोमवार को शव उसके गांव पहुँचा जिसको देख पूरे गांव में मातम छा गया।
क्षेत्र के गांव तमोलीपुर निवासी कमलेश उर्फ भोला (40) पुत्र रामभजन परिवार का पालन पोषण करने के लिए एक सप्ताह पहले घर से खुशी खुशी मजदूरी करने के लिए गुजरात गया हुआ था। जहां शनिवार को वह सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई।वही सोमवार को साथियों के द्वारा कमलेश का शव तमोलीपुर उसके घर पहुचाया गया। जिसको देख परिवार में चीखपुकार मच गई, वही पूरा गांव गमजदा हो गया। कमलेश गांव सहित क्षेत्र के लोगों से मिलनसार था,जिसको लेकर उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करके हजारों लोगों ने पहुचकर उसे अंतिम विदाई दी।




