विधायक व जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ने फीता काटकर किसानों को खाद व बीज का वितरण कराया शुरू
कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र के लाखुन में स्थित नवीन बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) का शुभारंभ गुरुवार को सचिव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे क्षेत्रीय विधायक सहित विशिष्ट अतिथि ने फीता काटकर किया। जिसके बाद से ही किसानों को समिति से खाद व बीज मिलने की समस्या से निजात मिल गई।
ईसानगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत लाखुन में स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स) पर गुरुवार को सचिव श्यामबिहारी त्रिवेदी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में सायं को मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे विधायक विनोद शंकर अवस्थी,विशिष्ट अतिथि जिला सहकारी बैंक लखीमपुर के अध्यक्ष विनीत मनार ने फीता काटकर किसानों में खाद व बीज का वितरण शुरू करवा दिया। जिसको लेकर क्षेत्र के किसानों ने खुशी व्यक्त कर बताया कि इस समिति के शुरू होने से उनकी खाद व बीज मिलने की समस्या दूर हो गई है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद एआर रजनीश प्रताप सिंह,उप महाप्रबंधक मनोज पाण्डेय,एडीसीओ जुल्फकार अली,एडीओ सहकारिता बागेश्वर दयाल यादव ने भी मौजूद किसानों को संबोधित कर समिति से मिलने वाले लाभ के बारे में विधिवत जानकारी दी। वही कार्यक्रम को सफल बनाने मे समिति के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह व प्रस्ताविक सचिव शनि बाजपेई ने भी अहम भूमिका निभाई।


