कमलेश
खमरिया खीरी:धौरहरा क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रो पर यूपी बोर्ड के हाईस्कूल की प्रथम पाली में गृहविज्ञान व द्वितीय पाली में इण्टर की रसायन विज्ञान व समाज शास्त्र की परीक्षा आयोजित हुई जिसमें 44 छात्राओं ने गृहविज्ञान की परीक्षा छोड़ दी। जबकि इण्टर के रसायन विज्ञान की 59 व समाज शास्त्र के 30 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी सबसे अधिक ओझा साकेत इण्टर कालेज की 25 छात्राओं ने परीक्षा में अनुपस्थित रही। इन बाबत केंद्र व्यवस्थापकों ने बताया कि प्रथम पाली में आयोजित हाईस्कूल के गृह विज्ञान की परीक्षा में बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में 9 छात्राओं, सीताराम मनवार इण्टर कालेज में 1, राजकीय हाईस्ककूल लाखुन में 4, कलावती बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में 5,डॉ.ओझा साकेत इण्टर कालेज में 25 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी है,जबकि ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज की सभी छात्राओं ने परीक्षा दी। परीक्षा के दौरान बीईओ अखिलानंद राय व बीईओ आशीष कुमार पाण्डेय ने परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण किया। वहीं द्वितीय पाली में आयोजित इण्टर की रसायन विज्ञान व समाज शास्त्र की परीक्षा में बीबीएलसी इण्टर कालेज खमरिया में 3 छात्रों,सीताराम मनवार इण्टर कालेज में रसायन विज्ञान के 6 व समाज शास्त्र 2 छात्रों ने , राजकीय हाईस्कूल लाखुन में रसायन विज्ञान के 3 समाज शास्त्र के1 छात्र ने, कलावती बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में रसायन के 9 व समाज शास्त्र के 3 , ओझासाकेत इण्टर कालेज में रसायन विज्ञान के 3व समाजशास्त्र 6 छात्रों ने, पब्लिक इण्टर कालेज ईसानगर में रसायन विज्ञान के 27 व समाज शास्त्र के 5, ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज में रसायन विज्ञान के 8 व समाज शास्त्र के 9, राजकीय इण्टर कालेज धौरहरा मे समाज शास्त्र 4छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। जबकि राजकीय इण्टर कालेज धौरहरा के सभी छात्रों ने रसायन विज्ञान की सभी छात्रों ने परीक्षा दी।

