पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर लखन लाल शरण महाविद्यालय से तुलसीपुर माझा तक मैराथन प्रतियोगिता हुआ महिला और पुरुष वर्ग के विजेताओं को कैसरगंज पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने किया सम्मानित।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के लखनलाल शरण महाविद्यालय से मैराथन प्रतियोगिता को सांसद कैसरगंज करनभूषण सिंह व उनके बडे भाई सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह दौड महाविद्यालय से शुरु होकर 5 किलोमीटर दूर तुलसीपुर माझा गांव में प्रधान लालजी सिंह के आवास पर जाकर पुरी हुई। जहा पर पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। महिला वर्ग मे 226 पुरुष वर्ग मे 308 सहित कुल 535 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया महिला वर्ग मे पहला स्थान सुंदरपति दुसरा स्थान सतभी मिश्रा और तीसरा स्थान सुनीता यादव को मिला वही पुरुष वर्ग में पहला स्थान शिवकुमार दूसरा स्थान मंगल प्रसाद और तीसरा स्थान मासूम रजा को मिला। तुलसीपुर माझा मे पूर्व सांसद को युवा प्रधान प्रतिनिधि रिशू सिंह ने अपने साथियों साथ 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया इस मौके पर सदर लखन लाल शरण महाविद्यालय प्राचार्य डा अजय मिश्रा विधायक पत्नी डा राजश्री सिंह लालजी सिंह जय सिंह रंगेश पांडेय विष्णु सिंह मुकेश सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

