पंश्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) ।बस्ती से अयोध्या धाम जा रहा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क के किनारे चलती ट्रेलर में अचानक आग लगने से रविवार को हडकंप मच गई।ट्रेलर ड्राइवर ने केविन से कूद कर किसी तरह जान बचाई घटना की सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस जवानो ने आग पर किसी तरह काबू पाया।इस घटना मे ट्रांसफार्मर लदा ट्रेलर का केबिन जल गया पर कोई जनहानि नही हुआ ।सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया कोई भी जनहानि नही हो पाया है।
मिली जानकारी अनुसार सरयूघाट चौकी अंतर्गत बस्ती से अयोध्या धाम हाईवे पर महेशपुर गांव सामने स्थित पेट्रोल पंप सामने बस्ती तरफ से आ रहे ट्रांसफार्मर लदे ट्रेलर मे अचानक रविवार की दोपहर मे आग लग गई। देखते ही देखते ट्रेलर का केबिन आग का गोला बन गई।ट्रेलर में आग लगते ही ड्राइवर ने केविन से कूद कर अपनी जान बचाई।आग लगने से हाइवे से गुजर रही गाडिय़ां और चालकों मे अफरा तफरी मच गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे सरयू घाट पुलिस चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने एंबुलेंस को सूचना दी।मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम तथा स्थानीय लोगों के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक ट्रेलर का केबिन पूरी तरह से जल कर राख हो गया।घटना बाबत ड्राइवर चंदन कुमार ने बताया कि वह सोनीपत से ट्रांसफार्मर ट्रेलर में लाद कर पश्चिम बंगाल के जा रहा था।जैसे ही वह पेट्रोल पंप के पास पहुंचा वैसे ही केबिन में आग लग गया तो उसने ट्रेलर को सड़क के किनारे खड़ी कर केविन से नीचे कूद गया। उसने कहा कि ट्रेलर में आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है।इस घटना के बाबत सरयूघाट चौकी इंचार्ज संजीव सिंह ने बताया कि ट्रक में आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड बुला कर आग पर काबू पा लिया गया। यातायात सुचारू रूप से चालू कर दिया गया है।ट्रांसफार्मर में आग नही लगी नही तो बडी घटना घट सकती थी ।स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानो के प्रयासो की लोग क्या सराहना कर रहे हैं ।

