हर्ष उल्लास के साथ मनाए त्योहार:ओपी राय
कमलेश
खमरिया-खीरी।आगामी त्योहारों को लेकर शनिवार को थाना खमरिया परिसर में एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता नवागत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ओपी राय ने की।बैठक में सभी वर्गों के संभ्रांत लोगों को बुलाकर सभी त्योहारों पर शांति ब्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ओपी राय ने कहा कि होली का त्योहार आ रहा है।जिसमें सभी वर्ग के लोग आपसी भाई चारा निभाते हुए सभी लोग शांति सौंदर्य के साथ त्यौहार मनाए।सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पूरी नजर बनी हुई है।माहौल खराब करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है।यही नही बैठक में आए सभी ग्राम प्रधानों से थाना प्रभारी ने अपील की कि वह अपने अपने गांवों में होलिका दहन की जगहों पर अतिक्रमण होने न दें।अन्यथा कि स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी।बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष इंद्रकुमार शुक्ला,राजकुमार राजपूत,अमित शुक्ला,सुनील तिवारी,समेत उपनिरीक्षक सुनील बाबू अवस्थी,उपनिरीक्षक विक्रांत,समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

