गाड़ी मालिक को चकमा देकर ड्राइवर गाड़ी में लोड माल सहित हो गया था फरार, हुई बड़ी कार्यवाही
गोंडा। ट्रक चालक ने ही ट्रक पर लोड लिम्का,कोका-कोला, व थम्सअप को लेकर मालिक से विश्वास घात करते हुए फरार हो लिया। जब काफी खोजबीन के बाद ट्रक का कहीं पता नहीं चला तो गाड़ी मालिक मंशाराम पुत्र बद्री प्रसाद निवासी महरुआ जनपद अंबेडकर नगर द्वारा थाने में मुकदमा पंजीकृत कराते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने धारा 316 (3)303 (2) 317 तथा 61(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए डीसीएम चालक को 750 पेटी लिम्का, थम्स अप, स्प्राइट व फेंटा के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना के बारे में डीसीएम मालिक ने बताया कि गाड़ी चालक वीरेंद्र कुमार पांडेय पुत्र शिवकुमार पांडेय निवासी दत्तूपुर बैरीपुर थाना मनकापुर मेरी गाड़ी को चलाता था तथा विगत दिनों वीरेंद्र कुमार द्वारा ट्रक में लोड लिम्का व कोका-कोला, फेंटा,स्प्राइट को गाड़ी के कागजात के साथ फैजाबाद से लोड कर निकला था।लेकिन माल जहां पहुंचना था गाड़ी वहां नहीं पहुंची और काफी खोजबीन करने पर भी कागजात व गाड़ी का पता नहीं चला।जिस पर थाने की दतौली पुलिस चौकी पुलिस ने मामले में विवेचना के दौरान बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपित वीरेंद्र कुमार पांडेय को गायब ट्रक तथा 750 पेटी लिम्का, थम्स अप, स्प्राइट व फेंटा के साथ गिरफ्तार करते हुए विधिक कार्रवाई के साथ न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जहां से जेल भेजा गया है।

