प्रतापगढ़। जनपद के शिवगढ़ विकास खण्ड क्षेत्र के पूरे चरन स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव उड़ान -2 समारोह हर्षोल्लास एवं धूम-धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प एवं दीप प्रज्जवलित कर विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक कमला शंकर त्रिपाठी व नगर पंचायत रानीगंज के अध्यक्ष के प्रतिनिधि बद्री गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर विद्यालय के बच्चों द्वारा विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ नाटक मंचन, गीत, भाषण आदि मनोहारी कार्यक्रम के साथ शोशल मीडिया बचाव हेतु बच्चों ने प्रस्तुत कर उपास्थित जनों को भाव विभोर कर दिया। लोगों तालियां बजाकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इसी के साथ ही विद्यालय के बच्चों द्वारा मुख्य रूप से गणेश वंदना, सरस्वती वंदना, चंद्रयान, महाभारत, रामायण आदि कार्यक्रम आकर्षक का केंद्र रहा। आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यवाह हेमंत कुमार मिश्र ने कहा कि अध्यापक बनना जीवन का श्रेष्ठतम कर्म है।इसलिए समाज के सबसे अच्छे लोगों को ही अध्यापक बनना चाहिए। आज शिक्षा केवल पैसा उत्पन्न करने का साधन बन गई है, इसलिए जिनको नई पीढ़ी को दिशा देनी हो उन्हें ही अध्यापक बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि जो जीवन को संस्कारित कर राष्ट्रीयता का बोध कराए वही शिक्षा है। उन्होंने बताया कि हर व्यक्ति चाहता है कि मेरा बेटा आर्किटेक्ट बने, इंजीनियर बने लेकिन ऐसा होता नहीं है सबकी अपनी क्षमता और रुचि है बच्चों को जो अच्छा लगता है वह करें, लेकिन वह जीवन में जो भी करें उत्कृष्ट करे। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम छुपी हुए प्रतिभा को समाज के समक्ष लाने का एक मंच है। इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद अधिवक्ता परिषद अवध प्रतापगढ़ ईकाई के महामंत्री शिवेश कुमार शुक्ल ने कहा कि गांव के नन्हे मुन्ने बच्चे कम संसाधन में भी किसी भी कान्वेंट से अधिक अपनी योग्य सिद्ध कर रहे है। इस मौके पर अति विशिष्ट अतिथि भारतीय भाषा अभियान के जिला संयोजक महेश कुमार गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वार्षिकोत्सव कार्यक्रम द्वारा ग्रामीण प्रतिभा का जो निखार हुआ है उन्हें जिले तक ले जाने की आवश्यकता है। जिससे वो ग्राम की प्रतिभा को भी देख सके। कार्यक्रम में सृष्टि पाण्डेय, तृषा, साक्षी, आयुष, आदित्य पाण्डेय आदि बच्चों ने वेलकम सॉन्ग पर डांस ने लोगों का मन मोह लिया। वार्षिकोत्सव समारोह उड़ान -2 को पूर्व प्रधान संतोष गुप्ता, एआरपी संतोष मिश्रा,शैलेश पांडेय,डॉक्टर अतुल त्रिपाठी, विक्रम प्रताप,शरद, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष अशोक राय,राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलामंत्री जय प्रकाश पांडेय, संजय सिंह, अमित ओझा, डॉ दिनेश पांडेय आदि शिक्षक अभिभावको ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुजीत पांडेय,लल्लन पांडेय, अजीत पांडेय,बीआर प्रजापति,नवीन श्रीवास्तव ,अमित शर्मा,अवनीश श्रीवास्तव,धर्मेंद्र ,राकेश ,रवि,नीरज मिश्र, अजीत शर्मा एडवोकेट सहित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजन विद्यालय के शिक्षक ध्रुव शर्मा ने किया । विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका अनूपा त्रिपाठी द्वारा टीएलएम मेला का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नूरजहां ने कहा वार्षिकोत्सव एक आईना है विद्यालय के साल भर के शिक्षण और अन्य तैयारियों का। अंत में बच्चों को अतिथियों व अन्य सहयोगियों द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक कमला शंकर त्रिपाठी ने व संचालन संचालन विद्यालय की छात्रा श्रेया पांडेय, सेजल प्रजापति व अंशिका पाण्डेय ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम का संयोजन कर रहे विद्यालय के शिक्षक ध्रुव शर्मा ने सभी आगुंतकों , अतिथियों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

