कृष्ण मोहन
गोंडा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बी.के. उपमा बहन ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय ने महिला कृषकों को योग, प्राणायाम एवं पोषण युक्त आहार की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि पोषण युक्त खान-पान से शरीर स्वस्थ रहता है । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने महिला स्वयं सहायता समूह के गठन एवं समूह के द्वारा की जाने वाली आयजनित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने खेती में किए जाने वाले समसामयिक कार्यों, मोटे अनाजों का पोषकीय महत्व,उन्नतशील बीज का महत्व आदि की जानकारी दी। डॉ. डी.के. श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक पशुपालन कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने खेती के साथ पशुपालन को जरूरी बताया । उन्होंने बताया कि दुधारू पशुओं का पालन कर अपना रोजगार स्थापित कर सकती है। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. संगीता दुबे ग्रह वैज्ञानिक गुरु वशिष्ठ महाविद्यालय मनकापुर ने बताया कि महिलाएं आम आंवला नींबू कटहल, सहजन आदि का अचार, मुरब्बा आदि बनाकर अपना रोजगार स्थापित कर सकती हैं। उन्होंने मोटे अनाजों के खान-पान पर बल दिया। कुलदीप त्रिपाठी क्षेत्रीय प्रबंधक पारादीप फास्फेट लिमिटेड देवीपाटन मंडल ने कम्पनी के उत्पादों नैनो यूरिया, नैनो डीएपी, जिपमाइट, मंगला गोल्ड आदि के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रमोद भाई जी ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय, कम्पनी के सुनीत उपाध्याय सलाहकार, अखिलेश पान्डे सलाहकार आदि सहित महिला कृषकों सुनीता यादव बालिका शर्मा, नीलम, मीना आदि ने प्रतिभाग कर खेती की तकनीकी जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर महिला कृषकों को कम्पनी की तरफ से स्टॉल एवं जैव उर्वरक निशुल्क वितरित किया गया।

