सुनील गिरि
होली के त्योहार से पहले हापुड स्वाट टीम व थाना हापुड़ देहात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 19 पेटी अवैध शराब जिसकी कीमत लगभग 2 लाख बताई जा रही है आपको बता दें हापुड़ स्वाट टीम व थाना हापुड़ देहात पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए थाना देहात क्षेत्र के किठौर रोड पर असोडा की तरफ जाने वाले रास्ते से दो लोगों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने 19 पेटी अवैध शराब बरामद की है जिसकी कीमत लगभग 2 लाख की बताई जा रही है साथ ही पुलिस ने उनके पास से ब्रांडेड कंपनी की बोतल पव्वे के ढक्कन सील ब्रांडेड मार्क व स्टीगर भी बरामद किए हैं पकड़े गए दोनों आरोपी चंडीगढ़ से सस्ती शराब लाकर यहां की नाम चीन कंपनियों की बोतलों में भरकर सील लगाने के बाद उन्हें बेच दिया करते थे दोनों शातिर शराब तस्कर बड़े-बड़े ट्रैवल बैग व खाली कट्टो में चंडीगढ़ से शराब बसों में यात्रा कर यहां तक शराब लेकर आते थे पुलिस ने उनके पास से 19 पेटी अवैध शराब वह ब्रांडेड कंपनियों के बोतल पव्वों व इनके ढक्कन,सील,मार्का व स्टीगर भी बरामद किए हैं।

