कमलेश
फरधान खीरी।थाना क्षेत्र में दस दिन पहले से लापता किशोर का शव गांव के बाहर बाग़ में सागौन के पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची फरधान पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरते हुए किशोर के शव को पोस्टमार्टम कि कार्यवाही की । शव मिलने के बाद किशोर के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। फरधान थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीरपुर निवासी शिवसागर शर्मा के 17 वर्षीय बेटे घनश्याम शर्मा उर्फ बलऊ 27 फरवरी से घर से गायब था जिसका शव शनिवार को गांव के बाहर सागौन के पेड़ पर लटका मिला।घनश्याम का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फरधान थाना प्रभारी निरीक्षक दया शंकर द्विवेदी ने बताया कि शव बिल्कुल सड़ चुका है।मृतक किशोर की स्थानीय थाने पर गुमसुदगी दर्ज है।मौत को संदिग्ध मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही तय होगी।

