कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर क्षेत्र में शुक्रवार को भारत रत्न व शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई,जहां शिक्षकों ने डॉ.राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद कर बच्चों को शिक्षा का महत्व बताया तो बच्चों ने भी शिक्षकों के सम्मान में गीत कविताओं के माध्यम से सभी को भावविभोर किया।
शुक्रवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर ईसानगर क्षेत्र में भारत रत्न व महान शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई, जिसमें सीताराम मनवार पब्लिक इण्टर कालेज महरिया, इंद्रपाल छेद्दू लाल पब्लिक स्कूल अदलीशपुर सहित अन्य स्कूल कालेजों में भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भारत रत्न एवं शिक्षाविद डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीराम मनवार,सत्येंद्र कुमार वर्मा, प्रबंधक राजेंद्र कुमार वर्मा आदि ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर जन्मदिन शिक्षक दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया,वही शिक्षकों की याद में बच्चों ने भी मनमोहक गीत व कविताएं प्रस्तुत कर सभी को भावविभोर कर दिया। इस दौरान प्रबंधक व शिक्षक राजेन्द्र वर्मा,जगजोत सिंह,श्रीराम मनवार,धर्म नारायण झा,चुन्नी लाल चौरसिया आदि ने बच्चों को संबोधित कर शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी।

