सुनील गिरी
यूपी के हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस ने 3 दिन पूर्व अपहर्त हुए 3 वर्षीय बच्चे को सकुशल बरामद किया है पुलिस ने दो अपहरण कर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने अपहरण के दौरान इस्तेमाल की गई एक बाइक भी बरामद की है आपको बता दें 26 दिसंबर 2025 को तहसील चौराहे के पास से दो बच्चो को बाइक सवार एक महिला व पुरुष अपनी बाइक पर गर्म कपड़े व खाना खिलाने की बात कह कर अपनी बाइक पर बिठाकर ले गए थे कुछ देर बाद बड़े बच्चों को तो वो वापस तहसील पर छोड़ गए जबकि 3 साल के मासूम को लेकर वह लोग फरार हो गए इसके बाद इसकी सूचना जब बच्चों के परिजनों को लगी तो उन्होंने इसकी सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी बच्चे के अपहरण की सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किया जिनमें एक बाइक पर एक महिला व पुरुष इन बच्चों को ले जाते हुए साफ तौर पर दिखाई दिये जिसमें पुलिस ने जब जांच की तो पुलिस के हाथ यह दोनों ही अपहरण कर्ता लग गए पकड़े गए अपहरण कर्ताओ मे एक शिवा नाम का व्यक्ति जो थाना हाफिजपुर क्षेत्र के सहानी बड़ौदा का रहने वाला है तो वहीं इसकी महिला साथी बरखा जो ग्राम सटला थाना बीबीनगर जनपद हापुड़ की रहने वाली है ये दोनों ही इस बच्चे को कहानी बेचने की फिराक में थे लेकिन पुलिस की सतर्कता ने इन दोनों के मंसूबों पर पानी फेर दिया और दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने उनके पास से बच्चे के अपहरण में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है तो वही बच्चा पाने के बाद बच्चों के परिजनों के चेहरे खिल गए और ये सभी परिजन हापुड़ नगर कोतवाली पुलिस की तारीफ करने लगे साथ ही बच्चे की मां ने काफी दुआएं भी पुलिस को दी है तो दूसरी तरफ मासूम बच्चा भी मां की गोद मे आकर काफी खुश दिखाई दिया।

