पंश्यामत्रिपाठी / बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा । गुरुवार देर शाम थाना क्षेत्र के पहली गांव में थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों साथ बैठक कर लोगो को अफवाहों पर ध्यान ना देने और सतर्क रहने के साथ किसी भी अफवाह पर स्थानीय पुलिस या 112 पर सूचना देने की अपील किया है।लोग सतर्क रहे सुरक्षित रहे और किसी भी तरह की अफवाह को बढावा ना दे ।
इस समय जनपद के विभिन्न स्थानों पर लोग अफवाहों के चलते अजनबियों की पिटाई सहित अन्य घटनाये प्रकाश मे आया है जिसको रोकने के लिए थानाध्यक्ष अभय सिंह ने क्षेत्र के पहली गांव मे लोगों के बीच बैठक कर कहा कि रात के समय अफवाहों को लेकर लोग तरह तरह की बाते ना करे और ना ही कोई ऐसी बात है पर अगर कोई बात है तो आप सब पुलिस को सूचना दे किसी भी अफवाहों पर ध्यान ना दे। नवाबगंज थाना क्षेत्र के पहली गांव के लालपुर मजरे मे लोगों साथ गुरुवार को बैठक कर कहा इस मौके पर समाजसेवी बब्लू पांडेय, राज किशोर पांडेय,राजेन्द्र पांडेय नरेंद्र पुर, विनय पाठक, कौशल किशोर पांडेय, सूर्यमणी, लल्लू, विपिन सिंह, कोल्हमपुर चौकी प्रभारी शिव कुमार यादव लक्ष्मीकांत, अरुण शंकर सिंह दिनेश यादव, विजय सहित सहित तमाम लोग और कोल्हमपुर चौकी के पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

