ससुराल जाते समय रास्ते मे लघुसंका के वक्त चोरी हो गई थी बाइक
कमलेश
खमरिया-खीरी:खमरिया थाना क्षेत्र में अजीबोगरीब तरीके से चोरी हुई बाइक को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खोजकर बाल अपचारी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच जिसने भी बाइक चोरी होने की घटना के बारे में सुना वह अपनी हंसी रोक नही पाया,भले ही बाइक के मालिक की धड़कने बढ़ती ही चली हो।
रविवार को पड़ोसी जनपद सीतापुर के कुन्तीपुरवा मजरा उमरा कला थाना सकरन के निवासी अंकित कुमार पुत्र गया प्रसाद, खमरिया थाना क्षेत्र के लुधौनी में स्थित अपनी ससुराल को जा रहा था,तभी खानीपुर के पास अंकित बाइक हाइवे किनारे खड़ी कर लघुसंका करने लगा, इसी बीच एक बाल अपचारी ने उसकी बाइक को पार कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने आनन फानन में अपनी टीम को लगाकर उसकी खोज शुरू कर दी। खोजबीन के दौरान सोमवार को बाइक चोर बाल अपचारी से पुलिस ने चोरी की गई बाइक बरामद उसे गिरफ़्तार कर लिया। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी राय ने बताया कि बाल अपचारी का पता लगाकर बाइक को बरामद करने में उपनिरीक्षक विचित्रवीर,सिपाही शरीफ खान,सत्य प्रकाश व पवन कुमार ने भी अहम भूमिका निभाई है। साथ ही बताया कि बाल अपचारी को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायालय भेजा गया है।

