पंश्यामत्रिपाठी / राकेश उर्फ पप्पू सागर
नवाबगंज गोंडा । थाना क्षेत्र के कटरा शिवदयालगंज से टिकरी मोड पर मुखबिर सूचना पर शुक्रवार की दोपहर मे पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को कछुआ ले जाते समय किया गिरफ्तार वन जीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज टिकरी रेंज अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने दी जानकारी।
मिली जानकारी के अनुसार नवाबगंज थाना क्षेत्र के लकडमंडी रेलवे स्टेशन से कटराशिवदयालगंज होकर टिकरी मोड पर पहुचे एक बाइक पर सवार दो लोगो को कपडे के गठ्ठर मे चार कछुआ सहित पुलिस ने पकडा। थे इस घटना की सूचना किसी ने पुलिस को दी थी पुलिस ने टिकरी मोड पर बाइक सवार की गाडी जब जांच किया तो युवको के पास से गठ्ठर मे चार कछुआ मिला जिसमे एक कछुआ करीब 15 किलो का था व अन्य तीन कछुआ सात सात किलो के मिले वही पूछताछ मे दोनो युवको ने अपना नाम छेदी पुत्र पुत्तन व दुसरा राजू पुत्र बिल्ला दोनो निवासी पकडी थाना देहात कोतवाली सुल्तानपुर के रुप मे सामने आया है। दोनो युवको पर कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शिव कुमार यादव ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। वही कछुओ को वनविभाग के हवाले कर दिया है। इस घटना के बाबत टिकरी रेंज अधिकारी अभिषेक प्रताप सिंह ने बताया कि वनविभाग के हितो से कोई खिलवाड़ नही कर सका है पुलिस ने चार कछुआ सुपुर्द कर दिया है जिसे संरक्षण के लिए भेजा जाएगा वनदरोगा अरुण तिवारी कछुओ को लेकर कार्यालय पर आये हैं । गिरफ्तार कर्ता टीम मे कोल्हमपुर चौकी इंचार्ज शिव कुमार यादव रविंद्र सिंह, सुनील यादव, राजकिशोर व लक्ष्मीकांत कनौजिया प्रमुख रहे।


