![]() |
| ट्रक में टकराई कार |
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में पिता पुत्र सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वही इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार के सुबह लगभग 10 बजे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी पुलिस चौकी अंतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर घनघोर कोहरे के कारण एक तेज रफ्तार आर्टिका कार खराब होकर सड़क पर खड़े हुए ट्रक में पीछे से घुस गई, जिससे आजमगढ़ के सरायमीर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघर के रहने वाले सिकंदर पुत्र हरिवंश, अजय पुत्र रामबली की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वही इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हरिवंश को दोस्तपुर सीएचसी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
![]() |
| कार को टोचन करती क्रेन |
एक्सल टूटने से खड़ा था ट्रक
दरअसल, रात में भूसी लादकर ट्रक बिहार जा रहा था, इसी दौरान दरपीपुर के पास माइलस्टोन 142.9 किलोमीटर पर ट्रक का एक्सल टूट गया। जिससे ट्रक चालक ने ट्रक को खड़ा कर दिया, सुबह लगभग 10:00 बजे लखनऊ के तरफ से आजमगढ़ जा रही अर्टिगा कार कोहरे के कारण ट्रक में घुस गई।
चकनाचूर हुई कार
लोगों की माने तो, कार की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि कार बहुत तेज रफ्तार में रही होगी, कार के बोनट से ड्राइविंग सीट तक का हिस्सा चकनाचूर हो गया है। जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं घटना में दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर दशा में अंबेडकर नगर रेफर कर दिया गया है। वही 6 लोगों का इलाज दोस्तपुर अस्पताल में जारी है।
![]() |
| टूटी फूटी कार |
बोले सीओ
घटना के बाबत जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर आर के चतुर्वेदी ने बताया की दुखद सड़क हादसे में मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है, घटना के बाबत परिजनों को सूचना देकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। घायलों का अलग-अलग इलाज जारी है।



