पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा। जनपद गोंडा के कर्नलगंज शिक्षा क्षेत्र अन्तर्गत भैरवनाथपुरम, गांधीनगर स्थित सनराईज किड्स कान्वेंट स्कूल पर शिक्षा विभाग ने सख्त रुख अपनाया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) गोंडा ने विद्यालय प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। समय पर संतोषजनक जवाब न मिलने की स्थिति में विद्यालय की मान्यता प्रत्याहरण (रद्द) की कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी गोंडा को प्रेषित एक शिकायत के आधार पर की गई है। शिकायतकर्ता सुरेन्द्र सिंह छाबड़ा, निवासी मौर्यनगर कर्नलगंज द्वारा दिनांक 11 दिसंबर 2025 को शिकायत दर्ज कराई गई थी। शिकायत के क्रम में नगर शिक्षा अधिकारी द्वारा विद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कराया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को उपलब्ध कराई गई।
जांच में उजागर हुईं गंभीर अनियमितताएं
जांच रिपोर्ट में पाया गया कि विद्यालय द्वारा स्थायी मान्यता की शर्तों का पूर्ण रूप से पालन नहीं किया जा रहा है। कई बिंदुओं पर शासनादेशों के उल्लंघन की स्थिति सामने आई, जिसके बाद बीएसए कार्यालय ने विद्यालय प्रबंधन को नोटिस जारी किया है। बीएसए ने विद्यालय को निर्देशित किया है कि वह शासनादेशों के प्रावधानों के अनुसार सभी आवश्यक अभिलेख प्रस्तुत करें। मांगे गए प्रमुख दस्तावेजों में- मान्यता से संबंधित समस्त अभिलेख, भूमि स्वामित्व दस्तावेज, भवन सुरक्षा प्रमाण पत्र, अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र, शिक्षकों का विवरण व शैक्षिक प्रमाण पत्र, सोसायटी नवीनीकरण प्रमाण पत्र, सुरक्षित कोष (सेफ्टी फंड) का विवरण, गत तीन वर्षों का कक्षा-वार छात्र नामांकन विवरण शामिल हैं। नोटिस में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि यदि तीन दिन के भीतर संतोषजनक स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराया गया, तो विद्यालय के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए मान्यता रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी विद्यालय प्रबंधन की होगी।
अन्य निजी विद्यालयों में भी बढ़ी चिंता
इस कार्रवाई के बाद जिले के अन्य निजी विद्यालयों में भी हलचल मच गई है। शिक्षा विभाग के सख्त रुख को देखते हुए आने वाले दिनों में अन्य विद्यालयों की भी जांच की संभावना जताई जा रही है। इस संबंध में सूचना एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु नोटिस की प्रतिलिपि जिलाधिकारी गोंडा, सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), देवीपाटन मंडल नगर शिक्षा अधिकारी, नगर क्षेत्र गोंडा को भी भेजी गई है।

