पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा। क्षेत्र के कटराभोगचंद गांव के रहने वाले व्यवसायी के बेटे मिला बायोकमेस्ट्री मे उपाधि सोमवार को डा राम मनोहर लोहिया अवध यूनिवर्सिटी मे आयोजित दीक्षांत समारोह मे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने दिया।
क्षेत्र के कटराभोगचंद गांव के रहने वाले जाने माने व्यवसायी सूर्यनरायन शुक्ला के छोटे बेटे डा विजय शुक्ला को डा राम मनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय मे सोमवार को आयोजित 30 दीक्षांत समारोह मे उप्र की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएचडी की उपाधि प्रदान किया इस उपलब्धि की सूचना गाँव मे पहुंचते ही विजय के बडे भाई विनोद शुक्ला ने लोगो को मुंह मीठा कराया।
इस सफलता के बाबत विनोद ने बताया कि हमारे भाई ने बायोकमेस्ट्री से पीएचडी की शोध किया है विजय के शोध पत्र इंटरनेशनल व नेशनल जर्नल मे प्रकाशित भी हुआ है गांव के लोगो ने शुक्ला परिवार को बधाई दी है। शक्ति सिंह, संग्राम सिंह मनकापुर विधायक प्रतिनिधि वेदप्रकाश दुबे, प्रधान सुभाष यादव,चिंतामणि तिवारी, गौरव सिंह, अभिषेक सिंह व गांव के समाजसेवी कृष्ण मोहन यादव,बनारसी मौर्या, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश यादव,सतीश सिंह,राकेश यादव, संजू यादव,प्रदीप यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


