पंश्याम त्रिपाठी/ पप्पू सागर
नवाबगज गोंडा।कटरा शिवदयालगंज में आयोजित हो रही श्री अवध रामलीला महोत्सव के मध्य में नवाबगंज क्षेत्र के युवा समाजसेवी एवं भाजपा नेता डॉक्टर अरुण सिंह ने दर्जनों पदाधिकारी- कार्यकर्ताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। समाजसेवी डॉक्टर अरुण सिंह ने इस धार्मिक अनुष्ठान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले लगभग चार दर्शन से अधिक कलाकारों एवं पदाधिकारी को उनके मंच पर पहुंचकर खादी वस्त्र, स्वदेशी मिष्ठान और धार्मिक पुस्तक देकर स्वागत अभिनंदन एवं उत्साहवर्धन किया l उन्होंने कहा कि आज के इस आधुनिक युग में रामचरितमानस पर आधारित राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने हेतु रामलीला का मंचन कर रहे इन कलाकारों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह काम है l आज ऐसी परंपराएं विलुप्त अवस्था में हैं l लेकिन कटरा शिवदयालगंज बाजार के अवध रामलीला समिति की यह सभी पदाधिकारी कलाकार जो स्थानीय हैं अपने व्यस्ततम समय में से भगवान राम के लिए समय निकाल रहे हैं l और सन 1958 से हर वर्ष इस महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं l इसके लिए इनकी जितनी भी सम्मान और प्रशंसा की जाए वह काम है l अंत में समिति के पदाधिकारियों ने डॉक्टर अरुण सिंह जी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके प्रति इस स्वागत समारोह के लिए आभार प्रकट किया l कार्यक्रम का संयोजन विनोद कुमार गुप्ता व संचालन शुभम गुप्ता ने किया l सम्मानित होने वाले में प्रमुख रूप से आचार्य भोलानाथ तिवारी , राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, इंद्रपाल कसौधन, रजनीश कमलापुरी , गौरी शंकर गुप्ता , अमित कुमार राय, त्रेता नाथ गुप्ता , कपिल नाथ गुप्ता, बसंत लाल गुप्ता , संदीप कुमार गुप्ता , धर्मेंद्र सोनी , अनूप कुमार गुप्ता पॉपुलर , मनोज कुमार, आनंद गुप्ता, ओम प्रकाश, विकास सहित लगभग चार दर्जन से अधिक लोगों का सम्मान हुआ।

