पं श्याम त्रिपाठी/ पप्पू सागर
नवाबगंज (गोण्डा) थाना क्षेत्र के मैनपुर गाँव में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत मंगलवार को चौपाल आयोजित कर लोगों को जागरुक किया गया ।
मिशन 5:0 के तहत थानाध्यक्ष अभय सिंह और महिला उपनिरीक्षक अंतिमा सिंह ने महिलाओं और बालिकाओं को मिशन शक्ति केंद्र, सुरक्षा उपाय और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।अंतिमा सिंह ने कहा, "आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहुओं के माध्यम से ग्रामीण अंचलों में महिलाओं और बालिकाओं को सशक्त और सुरक्षित बनाया जा रहा है। मनचलों और शोहदों को रेड कार्ड देकर चिन्हित किया जा रहा है, और पुनरावृत्ति होने पर कड़ा रुख अख्तियार किया जाएगा।
अभियान में महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरो यूपी आपातकालीन-112, वीमेन पॉवर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन-181, चाइल्डलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, स्वास्थ्य सेवा-102, एंबुलेंस-108, साइबर हेल्पलाइन-1930 कि जानकारी दी गई। कार्यक्रम में समाजसेवी सौरभ दुबे, राजबाबू दुबे,पुलिस विभाग की महिला आरक्षी प्रांशी यादव, आस्था गौतम और गाँव की महिलाए और बालिकाये शामिल रहीं।


