कमलेश
खमरिया खीरी:ईसानगर थाना प्रभारी निर्मल तिवारी की अगुवाई में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान लखनऊ,बहराइच, अम्बेडकरनगर सहित खीरी जनपद में अपराधों की फ़ेहरिस्त लिखने वाले हिस्ट्रीशीटर कंतऊ पुत्र विशेश्वर निवासी दामू बेहड़ थाना ईसानगर के साथ शातिर चोर इतवारी पुत्र रामस्वरुप निवासी सुर्जनपुर थाना खमरिया को गिरफ़्तार कर लिया। जिनके पास से अवैध तमंचा कारतूस के साथ चोरी का सामान व 15600 रुपये नकद बरामद कर विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय भेज दिया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया। इस बाबत थाना प्रभारी निर्मल तिवारी ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर कंतऊ सहित शातिर चोर इतवारी की कई दिनों से तलाश की जा रही थी, कंतऊ पर लखनऊ, बहराइच, अम्बेडकरनगर सहित खीरी जनपद में करीब ढाई दर्जन संगीन मुकदमें पहले से ही दर्ज है।

