दाहिने पैर को खा गया जानवर, प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा
संजीव शुक्ला
धौरहरा-खीरी:धौरहरा वन रेंज में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है,हालात यह हो गए है कि आये दिन यह जानवर लोगों को अपना शिकार बना कर दहशत फैला रहे है। वही बेबस वन विभाग चाहकर भी इन जानवरों के खौफ़ को कम नही कर पा रहा है। इसी क्रम में रविवार की सुबह खेत में चारा लेने गया युवक बाघ या तेंदुए का शिकार बन गया। दोपहर बाद तक घर वापस न पहुंचने पर तलाश के लिए निकले परिजनों को उसका अधखाया हुआ शव गन्ने के खेत में मिला तो एक बार फिर पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार उत्तर खीरी वन रेंज धौरहरा के ग्राम दोंदरा मजरा पंडितपुरवा निवासी 35 वर्षीय मन्नालाल रविवार की सुबह सात बजे मवेशियों के लिए चारा लेने खेत को गया था। गांव के बाहर लोकईपुरवा निवासी शंकर के गन्ने के खेत में वह घास काटने के लिए घुसा तो खेत में मौजूद तेंदुए या बाघ ने उसे शिकार बना लिया। उक्त जानवर ने उसका दाहिना पैर खाने के बाद बचा पूरा शरीर छोड़ कर चला गया जिससे मन्नालाल की मौत हो गई।इस दौरान दोपहर तक जब मन्नालाल घर वापस नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई और वह अन्य ग्रामीणों के साथ उसे तलाश करने निकल पड़े। खोजबीन के दौरान शंकर के खेत में मन्नालाल का अधखाया शव देख सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई, वही जानकारी होने पर गांव में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने आनन फानन में पुलिस और वन विभाग को दी तो दोनों विभाग के लोग घटना स्थल पर पहुंचकर हालातो का जायजा लेने के बाद,शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें ताज्जुब तो तब हुआ जब घटना को लेकर वन क्षेत्राधिकारी नृपेंद्र चतुर्वेदी ने हमेशा की तरह फोन ही नहीं उठाया,और वन दरोगा राजेश दीक्षित ने कहा कि वह घटना स्थल पर जा रहे हैं। इससे ग्रामीण यह अनुमान लगा रहे है कि क्षेत्र में जंगली जानवरों से आये दिन हो रही घटनाओं में कही न कहीं वन विभाग की लापरवाही भी शामिल है।

