उत्तर प्रदेश के गोंडा में विद्युत पोल के नीचे झुलसे हुए 32 वर्षीय युवक का शव पाया गया, मौके पर रस्सा, प्लास सहित अन्य विद्युत सुरक्षा उपकरण पाए गए, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर मसकनवा मार्ग स्थित एक सागौन के बाग में 32 वर्षीय युवक का अधजला शव पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ आसपास के तमाम लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी।
![]() |
| पोल पर टंगा सेफ्टी बेल्ट |
अब जानिए पूरा मामला
बता दे कि मनकापुर आईटीआई 33/11 केवी पावर स्टेशन से मसकनवा सब स्टेशन को जाने वाली विद्युत लाइन मनकापुर मसकनवा मार्ग के किनारे से होकर गुजरती है। मनकापुर इलाके में सागौन के बाग से होकर जाने वाली विद्युत लाइन के नीचे अधजले युवक का शव पाया गया। स्थानीय लोगों के सूचना पर पहुंची मनकापुर पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत शव को मोर्चरी भेज दिया।
![]() |
| विद्युत उपकरण प्लास |
नहीं पहचान सके विद्युत कर्मी
दरअसल, घटना की जानकारी मिलने के बाद दर्जनों लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। इसी क्रम में मामले की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के संविदा कर्मी सुभाष सिंह मौके पर पहुंच गए। लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। संविदा कर्मी ने युवक की पहचान करने से इनकार करते हुए कहा कि मनकापुर या मसकनवा में ऐसा कोई लाइनमैन हमने नहीं देखा है।
![]() |
| मौके पर मिला कटर, रस्सा |
मौके पर मिले विद्युत उपकरण
बाग में विद्युत से संबंधित कई उपकरण पाए गए, जिसमें बड़ा रस्सा, प्लास, वायर कटर, मृतक का जूता, विद्युत पोल पर टंगा हुआ सेफ्टी बेल्ट पाया गया है। जिससे, आशंका व्यक्त की जा रही है कि मृतक विद्युत विभाग से संबंधित है। किसी प्रकार से विद्युत कार्य की जिम्मेदारी पूरी करने के लिए मौके पर पहुंचने के बाद हादसे का शिकार हो गया है। वही कुछ लोगों अनुमान है कि, मृतक विद्युत तार चोर था, अपने अन्य साथियों के साथ आकर के तार को एलटी लाइन समझकर एचटी लाइन पर चढ़ गया। जिससे विद्युत के चपेट में आकर मौत हो गई। मौके पर मिले मोबाइल के अधजले कवर से अंदाजा लगाया जा रहा है कि, मृतक के साथ अन्य लोग जरूर थे, जिन्होंने हादसे के बाद उसके मोबाइल को गायब कर लिया।
![]() |
| जेब में मिले सामान |
मृतक का होलिया
32 वर्षीय मृतक जींस पैंट और टी-शर्ट पहने हुए था, शव के पास नया चप्पल, पैंट की जेब में ट्रैक्टर के चाबी का गुच्छा, एक लाइटर, एक पैकेट बीड़ी और पास में मोबाइल का आधा जला हुआ कवर बरामद हुआ है।
![]() |
| मृतक का चप्पल |
बिजली विभाग ने साधी चुप्पी
मामले के बारे में जानकारी अर्जित करने के लिए विद्युत उपखंड अधिकारी के सीयूजी नंबर पर फोन करके जानकारी करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहा, वहीं इस बारे में विद्युत अधिशासी अधिकारी मनकापुर के सीयूजी नंबर पर दो बार फोन करने के बावजूद भी फोन रिसीव नहीं हुआ।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने दूरभाष पर बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। आशंका व्यक्ति जा रही है कि विद्युत तार की चोरी करने के दौरान युवक की झुलसकर मौत हो गई है। सोशल मीडिया और अन्य तरीकों से पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है।






